EMRS भर्ती 2025 : शिक्षण व गैर-शिक्षण के 7267 पदों पर आवेदन करें

 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) ने 2025 भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में कुल 7267 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिनमें Principal (225), PGT (1460), TGT (3962), Female Staff (350), Hostel Warden (635), Accountant (61), JSA (228) और Lab Attendant (146) शामिल हैं। उम्मीदवारों की योग्यता पदानुसार निर्धारित है और आयु सीमा 30 से 55 वर्ष तक रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी और आवेदन लिंक जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। यह अवसर शिक्षण एवं गैर-शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

close
"
"